Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कचेरीपाडा ,शांतीनगर रोड पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध मनपा प्रशासन ने शनिवार को  कार्रवाई करते हुए रास्ता साफ कर दिया है। उक्त रास्तों पर फल,भाजी तथा चायनीज फुड हाथगाडी द्वारा तिक्रमण किए जाने से दोनों ओर का रास्ता बाधित था। इसलिए रिक्शा ,टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन तथा पैदल  प्रवास करने वाले प्रवासियों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा था। इसलिए इसके विरूद्ध नागरिकों ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के समक्ष शिकायत की थीं। जिसे गंभीरता से लेते हुए  आयुक्त ने कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए हैं। मनपा आयुक्त के निर्देशानुसार प्रभाग अधिकारी बालाराम जाधव ,सुनिल भोईर ने अतिक्रमण पथक सहित कचेरीपाडा ,गैबीनगर ,शांतीनगर ,केजीएन चौक क्षेत्र के लगभग डेढ़ किमी.रास्ते से २३ फल व भाजी हाथगाडी व ९ चायनीज फुड गाडियों के विरुद्ध कार्रवाई  करके रास्ता  आफ कर दिया है।    

Post a Comment

Blogger