भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुुका के प्रसिद्ध सोनााले क्रीडांगण पर आकर्षक लेदर क्रिकेट स्पर्धा में अंतिम चरण में भिवंडी पॅब क्रिकेट अकॅडमी संघ ने बाजी मारकर भाऊ चषक पर कब्जा कर लिया है।उक्त क्रिकेट संघ ने ठाणे शहर पुलिस संघ को पराजित कर बाजी मारी है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मान्ययता सेे व साईसेवक प्रतिष्ठान संस्थापक अध्यक्ष विशुभाऊ म्हात्रे के सहयोग से पूर्व छह वर्षों से ठाणे जिला के प्रसिद्ध क्रिकेट संघ सोनाले स्थित क्रीडांगण पर आयोजित किया जाता है इस समर लेदर क्रिकेट स्पर्धा में सहभागी होते हैं। सोनाले क्रीडांगण पर इससे पूर्व स्पर्धा में खिलाडी क्रिकेटर सुलक्षण कुलकर्णी ,कौस्तूभ पवार ,विद्या कामत ,अर्जुन तेंडुलकर ,अर्जुन सिंह जैसे सुप्रसिद्ध क्रिकेटरों ने देश व रणजी जैसे स्पपर्धा में सहभागी होकर अपना नाम उज्जवल किया है। इस वर्ष लेदर क्रिकेट स्पर्धा में ठाणे जिला के भिवंडी ,कल्याण ,डोंबिवली ,ठाणे आदि क्षेत्रों की १६ टीमों ने भाग लिया था। जिसमें से बाजी मारने वाली भिवंडी की पॅब क्रिकेट अकॅडमी टीम व ठाणे शहर पुलिस टीम के दरम्यान मंगलवार को अंतिम रोमांचक खेल खेला गया। दोनों टीमों ने पूरे बल के साथ अंतिम स्पर्धा विजेता बनने के लिए हरसंभव प्रयास किया। परंतु भिवंडी की पॅब क्रिकेट अकॅडमी की टीम ने बाजी मारी और ठाणे शहर पुलिस टीम को पराजित कर भाऊ चषक को अपने नाम करने में सफल रहे।उक्त अवसर पर भिवंडी कृषी उत्पन्न बाजार समिति सभापति अनंता पाटिल ,सरपंच यशवंत चौधरी ,ग्रा. पं. सदस्य संजय मढवी, भाजपा विधानसभाध्यक्ष प्रफुल्ल खंडागले ,उद्योगपती अमर म्हात्रे ,विरूभाऊ पाशा ,राजाभाऊ रोकडे आदि की उपस्थिति में विजेता व उपविजेता टीम को तथा ,उत्कृष्ट बैटिंग व बोलिंग करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook