Ads (728x90)

भिवंडी।शहर के तीनबत्ती बाजारपेठ क्षेत्र स्थित ताडपत्री  खरीदी करने के लिए मोटरसाइकिल खडी कर गए हुए थे उसी समय अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल की डिग्गी तोडकर १ लाख रुपये नकद व बैंक के दो पासबुक चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश काशिनाथ केणे ( ४४ निवासी . भावाले ) नामक व्यक्ति ताडपत्री खरीदी करने के लिए वह अपनी मोटरसाइकिल  तीनबत्ती स्थित पुुलिस चौकी के पास पार्क करके चले गए थे। परंतु मार्केट में इन्हहें ताडपत्री पसंद नहीं आई इसलिए वह तुरंत मोटरसाइकिल के पास आए और घर जाने के लिए निकलने वाले थे ।परंतु उसी समय मोटरसाइकिल की डिग्गी टूटी हुई है संज्ञान में  आते ही उन्होंने डिग्गी चेक किया तो पता चला कि डिग्गी में प्लास्टिक  की थैली में रखे हुए १ लााख नकद व पत्नी एवं इनके नाम का  पारसिक बैंक का दो पासबुक गायब होने का मामला प्रकाश में आया।उक्त चोरी प्रकरण में अज्ञात चोर के विरुद्ध  शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है  जिसकी विस्तृत जांच पुलिस  उपनिरीक्षक भुट्टू पवार कर रहे हैं।       

Post a Comment

Blogger