भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुुका के कोनगांव क्षेत्र स्थित घर के सामने पार्किंग की गई दो इनोवा कार का शीशा फोडकर चोरों ने टेपरेकॉर्डर चोरी कर फरार हो गए हैं, उक्त दो अलग अलग घटना सोमवार रात्रि के समय घटित हुई है। उक्त घटना से वाहन धारकों में भय का वातावरण व्याप्त है। पहली घटना कमलाकर लक्ष्मण पाटिल ने अपनी टोयोटा इनोवा कार देवराज धाम बिल्डिंग के सामने पार्क किया था जिसका चोरों ने शीशा फोडकर इसमें से एलसीडी टेपरेकॉर्डर चोरी कर फरार हो गए तथा महेंद्र बाबल्या भगत ने श्री कॉम्प्लेक्स के सामने खुली जगह में अपनी इनोवा कार पार्क किया था। जिसका अज्ञात चोरों ने कार का बाएं ओर का शीशा फोडकर टेपरेकॉर्डर ,एम्प्लिफायर इस प्रकार 42 हजार कीमत का माल चोरी कर फरार हो गया है। उक्त चोरी प्रकरण में अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दिया है।
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी तालुुका के कोनगांव क्षेत्र स्थित घर के सामने पार्किंग की गई दो इनोवा कार का शीशा फोडकर चोरों ने टेपरेकॉर्डर चोरी कर फरार हो गए हैं, उक्त दो अलग अलग घटना सोमवार रात्रि के समय घटित हुई है। उक्त घटना से वाहन धारकों में भय का वातावरण व्याप्त है। पहली घटना कमलाकर लक्ष्मण पाटिल ने अपनी टोयोटा इनोवा कार देवराज धाम बिल्डिंग के सामने पार्क किया था जिसका चोरों ने शीशा फोडकर इसमें से एलसीडी टेपरेकॉर्डर चोरी कर फरार हो गए तथा महेंद्र बाबल्या भगत ने श्री कॉम्प्लेक्स के सामने खुली जगह में अपनी इनोवा कार पार्क किया था। जिसका अज्ञात चोरों ने कार का बाएं ओर का शीशा फोडकर टेपरेकॉर्डर ,एम्प्लिफायर इस प्रकार 42 हजार कीमत का माल चोरी कर फरार हो गया है। उक्त चोरी प्रकरण में अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook