Ads (728x90)

राजकुमार राय हिंदुस्तान की आवाज़
समस्तीपुर बिहार।


समस्तीपुर: जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के नत्थूद्वार पंचायत भवन के सभागार मे नेहरु युवा केन्द्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे स्वच्छ भारत समर ईटर्नशिप कार्यक्रम के तहत, स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सरपंच उमा देवी,न्याय सचिव शुशील राय, जदयू के जिला महासचिव रामबहादूर महतो, सरपंच रामचन्द्र महतो ने संयुक्त रुप से फीता काटकर कार्यशाला का उदघाटन किया। संचालन संचालन युवा समाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी कुमार झा ने किया। मुख्य अतिथी जदयू के जिला महासचिव रामबहादुर महतो ने कहा की स्वच्छता पर हर गाँव, हर स्कुल मे कार्यशाला का आयोजन होना चाहिये, ताकि जनप्रतिनिधी भी स्वच्छता के प्रति स्वंय जागरुक हो सके। वही अपने पंचायत को भी जागरुक किया जा सके। सरपंच उमा देवी ने कहां की  स्वच्छता मे ही ईश्वर का बास होती है। हम लोग अपने घर से ही स्वच्छता कि शुरुआत करे, कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा ने कहा की स्वच्छता का अभियान भोरेशाहपुर, अमसौर, बछौली, नत्थुद्वार, शिवैसीहपुर, गाहर, आदि पंचायतो मे स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया।

Post a Comment

Blogger