भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर परिसर में शुक्रवार की रात में जोरदार बरसात होने के कारण अनेक भागों में पानी भर गया है और खाडी किनारे आबादी वाले अनेक घरों में पानी भरने की घटना प्रकाश में आई है।घरों में रात के समय अचानक पानी भरने के कारण नागरिकों का हाल बेहाल हो गया है। तथा इस बरसात के पानी से तीनबत्ती परिसर की दुकान व घरों के सामान भीग गए हैं जिसकारण भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इसलिए भिवंडी मनपा द्वारा किया गया नालासफाई का दावा फेल साबित हो गया है। वहीं पहली बरसात में तालुका की कामवारी एवं वारणा यह दोनों प्रमुख नदी भरकर बहने लगी हैं जिससे नागरिकों में पानी की किल्लत से राहत मिली है। तथा कई क्षेत्रों में नागरिक सुबह तक घरों में भरे पानी निकलने की रात भर बैठे प्रतीक्षा करते रहे। भिवंडी शहर के नदीनाका,असलमनगर,तीनबत्ती,गैबीनगर,समरुबाग,दर्गाह रोड, नालापार सहित अन्य निचले भागों में लगभग ६० घरों में रात के समय पानी भर गया था।तथा रमजान महीना शुरु है फ़जर की नमाज अदा करने की शरुवात होने वाली थी उसी समय रोशनबाग स्थित मोमिन मस्जिद में पाानी भरने लगा।जिसकारण नमाजियों को अनेक परेशानी का सामना करना पड़ा है।भिवंडी मनपा क्षेत्र सहित तालुका में रात के समय से जोरदार बरसात होने से ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी जमा हो गया है तथा शहर के पदमानगर,कमला होटल,सिटीझन हॉस्पिटल,सुभाष नगर, ईदगाह क्षेत्र के निचले भाग में पानी भर गया था। भारतीय मौसम विभाग के घोषणा के बाद मनपा यंत्रणा सज्ज हुई और मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ,उपायुक्त दीपक कुरलेकर ने शहर का भ्रमण कर परिस्थिति का निरीक्षण कर स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों को रास्ते पर जमा कचरा व गंदगी को उठाने का आदेश दिया।
भिवंडी में पहली बरसात में ६० घरों सहित मस्जिद में पानी भरा ; मनपा प्रशासन का नालासफाई दावा फेल, कामवारी एवं वारणा नदी भरकर बहने लगी
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर परिसर में शुक्रवार की रात में जोरदार बरसात होने के कारण अनेक भागों में पानी भर गया है और खाडी किनारे आबादी वाले अनेक घरों में पानी भरने की घटना प्रकाश में आई है।घरों में रात के समय अचानक पानी भरने के कारण नागरिकों का हाल बेहाल हो गया है। तथा इस बरसात के पानी से तीनबत्ती परिसर की दुकान व घरों के सामान भीग गए हैं जिसकारण भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इसलिए भिवंडी मनपा द्वारा किया गया नालासफाई का दावा फेल साबित हो गया है। वहीं पहली बरसात में तालुका की कामवारी एवं वारणा यह दोनों प्रमुख नदी भरकर बहने लगी हैं जिससे नागरिकों में पानी की किल्लत से राहत मिली है। तथा कई क्षेत्रों में नागरिक सुबह तक घरों में भरे पानी निकलने की रात भर बैठे प्रतीक्षा करते रहे। भिवंडी शहर के नदीनाका,असलमनगर,तीनबत्ती,गैबीनगर,समरुबाग,दर्गाह रोड, नालापार सहित अन्य निचले भागों में लगभग ६० घरों में रात के समय पानी भर गया था।तथा रमजान महीना शुरु है फ़जर की नमाज अदा करने की शरुवात होने वाली थी उसी समय रोशनबाग स्थित मोमिन मस्जिद में पाानी भरने लगा।जिसकारण नमाजियों को अनेक परेशानी का सामना करना पड़ा है।भिवंडी मनपा क्षेत्र सहित तालुका में रात के समय से जोरदार बरसात होने से ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी जमा हो गया है तथा शहर के पदमानगर,कमला होटल,सिटीझन हॉस्पिटल,सुभाष नगर, ईदगाह क्षेत्र के निचले भाग में पानी भर गया था। भारतीय मौसम विभाग के घोषणा के बाद मनपा यंत्रणा सज्ज हुई और मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ,उपायुक्त दीपक कुरलेकर ने शहर का भ्रमण कर परिस्थिति का निरीक्षण कर स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों को रास्ते पर जमा कचरा व गंदगी को उठाने का आदेश दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook