Ads (728x90)

आगरा, लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस आगरा लोकसभा अध्यक्ष नदीम नूर के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने मंटोला तिराहे पर योगी की तानाशाही सरकार का पुतला फूँका और जमकर नारेबाज़ी की।कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष नदीम नूर ने कहा प्रदर्शन, आंदोलन, धरना विपक्ष का समवेधानिक अधिकार है जिसे योगी की तानाशाही सरकार कुचलकर अपनी ओछि मानसिकता का परिचय दे रही है। वहीं युवा नेता अदनान कुरेशी ने योगी सरकार द्वारा लखनऊ में किए गए लाठीचार्ज की घोर निंदा व भर्त्सना की। युवा नेता अजय वाल्मीकि ने कहा शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज योगी सरकार की सुनियोजित चाल है जिसे युवा कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस तानाशाही सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से के पी सिंह, अदनान कुरेशी, संजय यादव,इशु जैन, याकूब शेख़,रवि कुमार, मनीष जुम्मानि,अजय वाल्मीकि, रामू बघेल,प्रेमपाल, तकसीर अहमद, मो आरिफ़, मो सलमान, शानू कुरेशी, आमिल सलमानी,मो इमरान, नदीम ठेकेदार, मो इमरान आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger