Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर में पुलिस द्वारा ‘ नशा मुक्ति ’ आयोजित कर समाज में जन जागृति निर्माण की जा रही है।तथा इसकी अपेक्षा नशाखोरी करने वाले चोरों ने बंद मेडिकल स्टोर तोडकर नशे का इंजेक्शन सहित कैश काउंटर से नकद, कॅडबरी चॉकलेट व दूध पावडर चोरी करने की घटना प्रकाश में आई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना मिल्लतनगर क्षेत्र स्थित रब्बी मेडिकल व जनरल स्टोर्स में घटित हुई है।मेडिकल स्टोर में हुई चोरी प्रकरण सीसीटीवी में कैद हो गया है।भिवंडी शहर के वंजारपट्टी नाका क्षेत्र स्थित मिल्लतनगर में शाहिद हाफिज अमानुल्ला अंसारी का रब्बी मेडिकल व जनरल स्टोर्स की दुकान है।गत रविवार को रात के समय चोरों ने इस मेडिकल व जनरल स्टोअर्स दुकान का कुलूप तोडकर अंदर प्रवेश किया और उक्त अवसर पर लगभग एक से डेढ घंटो तक अज्ञात चोरों ने मेडिकल स्टोर के कबाट में नशा का इंजेक्शन तलाश करते रहे।अंतत उन्हे एका






एक कबाट में नशे का इंजेक्शन मिला और चोरों ने नकद रकम सहित कॅडबरी चॉकलेट,दूध पावडर व नशे का इंजेक्शन चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त घटना सुबह मेडिकल स्टोर खोलने के लिए तो मेडिकल स्टोर मालिक शाहिद के संज्ञान में आया।इन्होंने मेडिकल स्टोर में लगाए हुए सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो तीन चोरों द्वारा चोरी करने का मामला कैद पाया गया। जिसमें चोरों ने मेडिकल स्टोर के कैश काउंटर से २१ हजार रुपये नकद व १ हजार ९०० रुपये की कॅडबरी चॉकलेट व अमूल दूध पावडर एवं ६० रुपये कीमत के नशे का इंजेक्शन इस प्रकार कुल २७ हजार ९६० रुपये का माल चोरी कर चोर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण में मेडिकल स्टोर के मालिक शाहिद हाफिज अमानुल्ला अंसारी ने निजामपूर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नशाखोर चोरों को तलाश कर रही है।

Post a Comment

Blogger