Ads (728x90)

दरभंगा-छात्रो को विघालय से जोड़ने और कक्षा में छात्रो की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर चलाई जा रही मध्याह्न भोजन योजना का मनीगाछी प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न विघालयो में काफी बुरा हाल है। छात्रो को मेनू के हिसाब से भोजन नही मिला पाता है एव जो भोजन मिलता है वह बहुत ही घटिया होने के कारण खाने लायक नही रहता है। ऐसा ही मामला भटपुरा मध्य विद्यालय में लंबे अर्से से बच्चो घटिया मध्याह्न भोजन से तंग आकर अभिभावको ने विघालय पहुँचकर गुरूवार को आक्रोश जताया। विघालय पहुंचे वार्ड सदस्य संजू देवी, ननदलाल मंडल, श्याम मंडल, फुचाई मुखिया, गोपाल कामिति, अरविन्द कुमार, सहित कई लोगो ने बताया कि विघालय में बच्चो को घटिया चावल, दाल की जगह अल्प सब्जी प्रतिदिन परोसा जाता है। प्रधानाध्यापक देवकान्त पासवान अक्सर अनुपस्थिति रहना। इनलोगो ने मध्याह्न भोजन मेनू को मुताबिक बच्चो को देने की मांग की है।

Post a Comment

Blogger