मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। षहर कोतवाली क्षेत्र के घोड़ेषहीद स्थित गंगा नदी में एक युवक का षव देख इलाके में सनसनी फैल गई। नदी में लाष मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के काफी संख्या में लोग घाट पर एकत्र हो गए थे। सूचना होने पर वासलीगंज चैकी प्रभारी पंकज राय ने पहुंच कर नदी से षव को बाहर निकला कर उसकी पहचान कराई तो नगर निवासी सलमान 20 पुत्र इस्माइल के रूप में उसकी पहचान की गई है। परिजनों ने बताया कि वह सुबह दस बजे घर से निकला था। उसकी लाष गंगा नदी में कैसे व किन परिस्थितियों में मिली है इसकों लेकर तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के साथ छानबीन करने में जुट गई है।
मीरजापुर। षहर कोतवाली क्षेत्र के घोड़ेषहीद स्थित गंगा नदी में एक युवक का षव देख इलाके में सनसनी फैल गई। नदी में लाष मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के काफी संख्या में लोग घाट पर एकत्र हो गए थे। सूचना होने पर वासलीगंज चैकी प्रभारी पंकज राय ने पहुंच कर नदी से षव को बाहर निकला कर उसकी पहचान कराई तो नगर निवासी सलमान 20 पुत्र इस्माइल के रूप में उसकी पहचान की गई है। परिजनों ने बताया कि वह सुबह दस बजे घर से निकला था। उसकी लाष गंगा नदी में कैसे व किन परिस्थितियों में मिली है इसकों लेकर तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के साथ छानबीन करने में जुट गई है।
Post a Comment
Blogger Facebook