Ads (728x90)

भिवंडी।तालुुका के शेलार ग्रामपंचायत सीमांतर्गत सार्वजनिक शौचालय की टंकी में गिरने से एक अल्पवयीन छात्रा की  मुत्यु होने की घटना घटित हुई है। उक्त घटना से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। तालुका पुलिस स्टेशन ने उक्त प्रकरण में  आकस्मिक मुत्यु का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमन अजय गुप्ता (१२) नामक छात्रा भिवंडी - वाडा महामार्गापर  शेलार गावं के एक चाली में  अपने माता-पिता के साथ रहती थी। मंगलवार को सायंकाल चाली के समीप सार्वजनिक शौचालय में सुमन मैत्री के साथ शौच के लिए गई थी उसी समय शौचालय के पीछे की टंकी  के खुले चेंबर पर वह शौच के लिए बैठी थी उसका अचानक पैर फिसल गया जिसकारण वह  शौचालय की टंकी में गिर गई। उक्त अवसर पर उसके साथ गई हुुई मैत्री ने घटना की सूचना तत्काल सुमन के घर जाकर उसकी मां को दी। सूचना मिलते ही  चाली के लोग भी  घटनास्थल पर पहुंचे और सुमन को बेशुध्द अवस्था में शौचालय की टंकी से बाहर निकाला और  स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया परंंतु उपचार पूर्व  मुत्यु होने की  घोषणा   डॉक्टरों ने कर दी । उक्त घटना के संदर्भ में तालुका पुलिस स्टेशन ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Blogger