Ads (728x90)

नक्सल क्षेत्रों में जर्जर पोल और तारों के सहारे हो रही है आपूर्ति

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। बिजली विभाग की लचर नीतियों के कारण ग्रामीणी इलाकों में लटकते बिजली के जर्जर तार व पोल मौत का सबब बनने को आतुर दिखलाई दे रहे हैं। जिले के राजगढ़ विकास खंड ग्राम पंचायत खोराडीह के नैपुरवां बस्ती में रामशकल सिहं के घर के पास बिजली का पोल आंधी तूफान में टूट गया। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। बताते है कि उक्त पोल से ११००० बोल्ट का विद्युत तार गया हुआ हैं। आंधी तूफान में बिजली का पोल टूटने की सूचना ग्राम प्रधान खोराडीह रामेष्वर सिंह द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को दे दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में यहीं पोल एक बार और टूट गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग पोल लगाने में भी खेल खेल रहा है। यही कारण है कि बिजली के पोल हल्की से आंधी तुफान में भी लुढ़क जा रहे है। नक्सल इलाका होने के साथ इलाके के विकास मद में अलग से बजट होने के बाद भी व्यवस्था में कमीषनखोरी का घून लगे होने से कामों में टिकाउपन नजर नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार पोल टूट कर गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के


Post a Comment

Blogger