Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन।भिवंडी शहर के निजामपुर क्षेत्र स्थित अनवर बुबेरे  हाल में निजामपुर पुलिस स्टेशन द्वारा रोजा इफ्तारी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अपने विचार व्यक्त करते हुए  निजामपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश यादव ने कहा कि मैंने कई शहरों में पुलिस की ड्यूटी की है लेकिन मैंने भिवंडी जैसा अच्छा शहर नहीं देखा ।यहां पर हिंदू मुस्लिम भाइयों की आपसी एकता और भाईचारा बेमिसाल है। मैं सबको रमजान और आने वाली ईद की बधाई देता हूं। इसी प्रकार  से आपस में मिलजुलकर सभी त्यौहार मनाए। भिवंडी में अमन शांति और  कानून व्यवस्था को कायम रखें। उक्त कार्यक्रम में मनपा स्थाई समिती सभापती इमरान खान, शिवसेना के वरिष्ठ नेता मोहन बल्लाल, नगरसेवक बाबा बहाउद्दीन, मुजाहिद अंसारी ,मलिक नजीर मोमिन,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह, शरद भसाले ,पुलिस शांतता कमेटी सदस्य कलामुद्दीन उर्फ बुलेट खान, वसीम खान ,सलाम शेख, एजाज मास्टर ,श्रीराज सिंह, सलाहुद्दीन शेख, लतीफ बाबा, वैशाली मिस्त्री, एडवोकेट नियाज मोमिन, गुलाम गौस, संदीप गुप्ता सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक जिसमें हिंदू मुस्लिम समाज का समावेश था साथ ही पत्रकार भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन भिवंडी के प्रसिद्ध अनाउंसर सलाहुद्दीन शेख ने किया।

Post a Comment

Blogger