सम्भल (रामौतार शर्मा )थाना धनारी क्षेत्र के कस्बा भकरौली से पुलिस को बडी सफलता मिली हैं । कोतवाली गुन्नौर में एक मुकद्में में चार साल से बांछित चल रहे अभियुक्त रामरतन पुत्र अमोली को गुन्नौर व धनारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया । बताया जा रहा है कि उक्त बांछित पर दर्जन भर मुकद्में पंजीक्रत हैं । पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों में मचा हडकंप । वहीं क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंशा ।
Post a Comment
Blogger Facebook