Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। शहर के मिल्लत नगर क्षेत्र स्थित किराए के मकान में रहने वाले किराएदार को घर मालिक ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने की घटना प्रकाश में आई है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इरफान अहमद उस्मानगनी अंसारी नामक किराएदार को घरमालिक तौसिफ़ अंसारी ने अपने छोटे भाई  सादिक व अकबर अली इन दोनों की सहायता से  किराएदार इरफान को घर में घुसकर उनकी लडकी कहकशा (25 ) व जवेरीया उर्फ आनम ( 23 ) को लातघूंसों से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है और उसके बाद  घर को ताला लगाकर जबरदस्ती घर कर कब्जा कर लिया है।ऐन बरसात के मौसम में किराएदार इरफान के परिवार को रास्ते पर समय बिताना पड रहा है।उक्त मामले में घर मालिक के विरुद्ध निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस कर रही है।

                          

Post a Comment

Blogger