सहारनपुर ( उत्तर प्रदेश) : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (रजि.) जनपद सहारनपुर इकाई के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में पत्रकारो ने सक्षम हॉस्पिटल हॉस्पिटल पहुच कर समाचार प्लस के जिला प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी की पत्नी नीना चौधरी को संगठन से जुड़े पत्रकारो की और से 51000 रुपयें की सहायता राशि ईलाज के लिए सौपी।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (रजि.) जनपद सहारनपुर इकाई के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन ऐसे पत्रकारो के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है "मदद एक मुहिम" के नाम से कार्यक्रम चला रहा है I आज की यह सहयोग राशि भी उसी का हिस्सा है।
बताते चले कि समाचार प्लस TV चैनल के जिला प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी लंबे समय से लीवर में संक्रमण की बीमारी से जूझ रहे थे और महंगे और लंबे इलाज के चलते उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गयी थी I जैसे ही इसका पता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष को चला तो उन्होंने जिले के संगठन साथियो से बात की और तत्काल 51000/- की सहायता राशि पत्रकारो ने इकट्ठा कर परिजनों को सौप दी।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा है कि पत्रकार निर्भीक हो कर समाज का आईना बने I आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकार साथियो के लिए "मदद एक मुहिम" जारी रहेगी I
सक्षम हॉस्पिटल में अपने पत्रकार साथी को सहायता राशि देने पहुचे पत्रकारो मे संगठन के जिला उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा,जिला उपाध्यक्ष माज़िद कुरेशी , जिला सचिव विनोद कश्यप , जिला प्रवक्ता मनोज कश्यप, तहसील नकुड़ अध्यक्ष भागवत मेहरा, इसम सिंह, ,शक्ति चौधरी,सुरेश कुमार, चिरंजी लाल पंत ,धर्मेंद्र अनमोल,गौरव सैनी, सुशील कपिल,पारस पंवार, शिव विकास, हसीन सोनी, डॉ विमल शर्मा,अभय चौधरी मौजूद रहे।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (रजि.) जनपद सहारनपुर इकाई के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन ऐसे पत्रकारो के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है "मदद एक मुहिम" के नाम से कार्यक्रम चला रहा है I आज की यह सहयोग राशि भी उसी का हिस्सा है।
बताते चले कि समाचार प्लस TV चैनल के जिला प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी लंबे समय से लीवर में संक्रमण की बीमारी से जूझ रहे थे और महंगे और लंबे इलाज के चलते उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गयी थी I जैसे ही इसका पता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष को चला तो उन्होंने जिले के संगठन साथियो से बात की और तत्काल 51000/- की सहायता राशि पत्रकारो ने इकट्ठा कर परिजनों को सौप दी।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा है कि पत्रकार निर्भीक हो कर समाज का आईना बने I आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकार साथियो के लिए "मदद एक मुहिम" जारी रहेगी I
सक्षम हॉस्पिटल में अपने पत्रकार साथी को सहायता राशि देने पहुचे पत्रकारो मे संगठन के जिला उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा,जिला उपाध्यक्ष माज़िद कुरेशी , जिला सचिव विनोद कश्यप , जिला प्रवक्ता मनोज कश्यप, तहसील नकुड़ अध्यक्ष भागवत मेहरा, इसम सिंह, ,शक्ति चौधरी,सुरेश कुमार, चिरंजी लाल पंत ,धर्मेंद्र अनमोल,गौरव सैनी, सुशील कपिल,पारस पंवार, शिव विकास, हसीन सोनी, डॉ विमल शर्मा,अभय चौधरी मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook