भिवंडी।समाज में विविध रूूपसे दान मांगने वाले भिखारी को लूटनेे की घटना कोनगांव स्थित घटित हुई है।उक्त घटना के बाद क्षेत्र में भय का वातावरण निर्माण हुआ है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभूनाथ कालूनाथ व्यास ( २८ निवासी .गोवेनाका ) नामक भिखारी कोनगांव स्थित आयसीआयसीआय बैंक के एटीएम से २५ हजार रुपये नकद निकाल कर शर्ट के जेब में रखा था। चोर नईम सिराजुल मिया ( २५ निवासी .म्हारल ) व दीपक मिश्रा इन दोनों ने सांठगांठ कर भिखारी प्रभूनाथ को कर अडचन निर्माण किया और शर्ट के जेब से नकदी जबरन निकाल कर फरार हो गए। उक्त अवसर पर भिखारी प्रभुदास ने चिल्लाना शुरू किया जिसकी आवाज सुनकर आसपास के नागरिकों ने पीछा करके चोर नईम को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। .तथा दीपक लूटी हुई रकम लेकर फरार हो गया है। कोनगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक पवन नांद्रे ने गिरफतार चोर नईम को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने ४ जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook