Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। पवित्र  माह रमजान  के तेरहवें रोजा के दिन भिवंडी के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया  गया। उक्त अवसर  पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते  हुए भिवंडी पश्चिम के सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप गावित ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना भाईचारा का संदेश देता है हमें मिलजुल कर सभी त्योहार को एक साथ मनाना चाहिए, त्यौहार इंसान की खुशियों के लिए आता है और हर त्यौहार में एक सामाजिक व भौगोलिक संदेश होता है पूरे महाराष्ट्र में भिवंडी जैसा भाईचारा का माहौल मैंने कहीं नहीं देखा मैं भिवंडी वासियों को पवित्र माह रमजान और राष्ट्रीय एकता भाईचारा अमन शांति के लिए बधाई देता हूं।  वहीं भोईवाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय भिसे  ने कहा कि भिवंडी शहर में सभी जाति धर्म ,,भाषा, भाषी समाज के लोग एक साथ मिलकर भाईचारे से रहते हैं। यह अपने आप में एक बेमिसाल शहर है जो अन्य शहरों के लिए आदर्श है।इससे हमें सीखने की जरूरत है ।हम लोग आपस में मिलजुल कर सभी त्योहार को इसी तरह मनाते रहेंगे और  भविष्य में अमन शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में एक दूसरे की सहायता कर शहर का विकास करेंगे ।उक्त कार्यक्रम में नगरसेवक वसीम अंसारी,हाजी नोमान खान, लकी सिद्दीकी ,अंसारी शकील पापा ,परवेज मोमिन  ,रईस कानपुरी, पूर्व नगरसेवक संजय भोई, वीरेंद्र टावरे, नईम दलवी  वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह, शरद भसाले, मुश्ताक मोमिन ,एजाज मास्टर, शेख जाहिद मुख्तार, पूर्व नगरसेवक सिद्धेश्वर कामूर्ति ,श्रीराज सिंह,शहाबुद्दीन अंसारी, मौलाना शफीकुर्रहमान,  अयाज  मोमिन, खान फखरे आलम, एस बी अंसारी सहित भारी संख्या में लोग सहभागी  हुए।संचालन रविश मोमिन ने किया।

Post a Comment

Blogger