Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी । शहर के हनुमान नगर ,गायत्रीनगर क्षेत्र स्थित रहने वाली महिला गहरी नींद में सो रही थी उसी समय एक नराधम घर में घुस कर उसके साथ जबरदस्ती अमानुष अत्याचार करने की घटना बुधवार को घटित हुई है। उक्त अत्याचार प्रकरण में शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है तथा  अत्याचारी राम भीमा वाघे ( २६ निवासी .रामनगर ,चाविंद्रा ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पहचान की ३२ वर्षीय महिला के घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती  बलात्कार किया।उक्त अवसर पर पीड़िता ने अपने आप को बचाने का प्रयास किया था परंतु उसने जान से मारने की धमकी दी थी।उक्त घटना से भयभीत हुई महिला ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में पहुंच कर अपनी दुख भरी कहानी सुनाई। उक्त सनसनीखेज  घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपनिरीक्षक रोहन गोंजारी ने मामला दर्ज कर लिया और  बलात्कारी राम वाघे को तत्काल गिरफ्तार कर  गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने २५ जून तक पुुलिस हिरासत में रखने का

Post a Comment

Blogger