Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी



मीरजापुर।  क्षेत्र भ्रमण पर निकले 100 नंबर वाहन का एक सिपाही सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। अहरौरा थाना क्षेत्र के सहुआइन के नये पोखरे के पास डायल 100 में तैनात सिपाही रमेश यादव की मोटर साइकिल और मारुति में टक्कर हो जाने से सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे अहरौरा एसओ मनोज कुमार ठाकुर ने अपने वाहन से घायल सिपाही को उपचार के लिए भिजवाया। जहां  डाक्टरों ने सिपाही को गंभीर देखतें हुए उसे वाराणसी के ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।

Post a Comment

Blogger