Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। शहर में मजदूर वर्ग की बस्ती आने वाले कल्याण रोड,गणेश सोसायटी,सुभाष नगर,कोंडाजी वाडी,शास्त्री नगर,गायत्रीनगर,शांतीनगर क्षेत्र के जरूरतमंद  गरीब  विद्यार्थियों को स्व.आबासाहेब फडतरे चैरिटेबल  ट्रस्ट  सामाजिक संस्था द्वारा निशुल्क नोटबुक वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम नागांव क्षेत्र स्थित दत्त मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया था जहां संस्था अध्यक्ष अशोक फडतरे के शुभहस्तों नोटबुक वितरित किया गया। उक्त अवसर पर लगभग चार हजार से अधिक विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया गया।उक्त अवसर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए अशोक फडतरे ने कहा कि आज के स्पर्धात्मक युग में अभ्यास क्रम में सतत अलग अलग बदलाव हो रहा है। जिसकारण अभिभावक व विद्यार्थी तणावग्रस्त होते हैं इसलिए व निराश न हों शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए अभ्यास कर जीवन में प्रगति करें के लिए आवाहन किया।खेल के साथ ही अभ्यास की ओर लक्ष केंद्रित कर  सफलत प्राप्त करें तथा संगणकीय ज्ञान महत्वपूर्ण है जिसकी क्लास द्वारा जानकारी लेकर अभ्यास में प्रगति करें इस प्रकार का आवाहन उन्होंने किया है। उक्त अवसर पर  बजरंग दल के प्रमुख राहुल जूकर,दादा गोसावी,अविनाश माने आदि मान्यवर उपस्थित थे। 

Post a Comment

Blogger