मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। अहरौरा नगर में लाखो खर्च कर नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर एक वार्डो तिराहों चैराहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी थी, ताकि रात में राहगीरों को आने जाने में दिक्कत न हो। किन्तु अब हालात ऐसे है कि अधिकतर स्ट्रीट लाइटे काम करना बंद कर चुकी है। जिसके बारे में नगर पालिका कर्मियों को कई बार सूचना भी दिया जा चुका है बावजूद इसके अब तक इन लाइटों का रिपेयरिंग या बदलाव नही हो सका है। जिससे रात्रि के वक्त आने जाने वाले लोगो में भय बना रहता है। वहीं मुहल्लों में रात्रि अंधेरा का फायदा उठा चोर और अराजक तत्व भी हमेषा घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं। कुछ स्ट्रीट लाइटों की बात करे तो बिना रख रखाव या सोलर प्लेट पर जमे डस्ट और पक्षियों के बीट करने से भी प्लेट पर गंदगी बैठने के कारण वो बैटरी पूरी तरह नही चार्ज कर पाते जिससे आधे एक घण्टे जलने के बाद बन्द हो जाते हैं। ऐसे में नगर पालिका के सम्बंधित अधिकारियों को चाहिये कि सामानों का रख रखाव और रिपेयरिंग समय समय पर करवाते रहे ताकि चीजे टिक कर चले।
मीरजापुर। अहरौरा नगर में लाखो खर्च कर नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर एक वार्डो तिराहों चैराहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई गयी थी, ताकि रात में राहगीरों को आने जाने में दिक्कत न हो। किन्तु अब हालात ऐसे है कि अधिकतर स्ट्रीट लाइटे काम करना बंद कर चुकी है। जिसके बारे में नगर पालिका कर्मियों को कई बार सूचना भी दिया जा चुका है बावजूद इसके अब तक इन लाइटों का रिपेयरिंग या बदलाव नही हो सका है। जिससे रात्रि के वक्त आने जाने वाले लोगो में भय बना रहता है। वहीं मुहल्लों में रात्रि अंधेरा का फायदा उठा चोर और अराजक तत्व भी हमेषा घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं। कुछ स्ट्रीट लाइटों की बात करे तो बिना रख रखाव या सोलर प्लेट पर जमे डस्ट और पक्षियों के बीट करने से भी प्लेट पर गंदगी बैठने के कारण वो बैटरी पूरी तरह नही चार्ज कर पाते जिससे आधे एक घण्टे जलने के बाद बन्द हो जाते हैं। ऐसे में नगर पालिका के सम्बंधित अधिकारियों को चाहिये कि सामानों का रख रखाव और रिपेयरिंग समय समय पर करवाते रहे ताकि चीजे टिक कर चले।
Post a Comment
Blogger Facebook