Ads (728x90)

छः माह के मासूम बच्चे की माँ की हत्या।

समस्तीपुर, हिंदुस्तान की आवाज़, राजकुमार राय


समस्तीपुर:- जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के सोंठगामा निवासी रानी देवी उम्र लगभग 21 वर्ष की गला दवाकर हत्या कर दि गई। मृतिका रानी देवी का मायके ग्राम लरूआ थाना ताजपुर में है। वहीँ मृतिका का शादी दो वर्ष पहले सोंठगामा निवासी रूपण सहनी पिता शंकर सहनी के साथ हुआ था। मृतिका का एक छः महीने का लड़का भी है। मृतिका के पति रूपण सहनी घर पर ही पढ़ाई लिखाई करता है। वह आये दिन पत्नी से पैसे का मांग करता था, कुछ महीने पहले ही मृतिका ने अपने पिता से पैसे मांग कर अपने पति को दी थी। वहीँ कुछ दिनों बाद पत्नी से फिर नॉकरी के लिए पैसे की मांग किया। मृतिका के चाचा ने आरोप लगाया कि पैसे नही देने के कारण, मेरी भतीजी की हत्या कर दी गई। उसी गांव के चौकीदार रामलगन पासवान ने मृतिका के पिता को सुचना दी, सुचना पाकर मृतिका के परिजन आनन फानन में पटना से उसके ससुराल पहचे, पहुचने पर देखा की लड़की का शव बिस्तर पर पड़ा है व पंखे से कपड़ा लटका था, और घर के सभी लोग बच्चे को लेकर फरार है। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेमज दि। पुलिस आगे के कार्यवाई में लग गई है। मृतिका के पिता मिठ्ठू सहनी व चाचा मुसहर सहनी उर्फ़ योगेंद्र सहनी पटना में मजदूरी करता है। यह सारी घटना की जानकारी हमे मृतिका के परिजन ने सदर अस्पताल में दी।

Post a Comment

Blogger