मुंबई।आज मुंबई की बढती आबादी के हिसाब से रेलवे ने और सरकार ने मुंबई के लोकल ट्रेन यात्रियों के लिए सुविधाएं नहीं बढाई और ना ही ठोस भविष्य की आबादी को लेकर प्लानिंग की जिसका नतीजा है कि हर कुछ मिनट के बाद ट्रेन होने के बावजूद लोगों को जीवन को दांव पर लगाकर लटक कर जाना पड़ता है।जिससे सैकड़ों लोग हर महीने ट्रेन गिरकर अपाहिज हो जाते है और कई मर भी जाते है। ऐसा कहना है बोरीवली (वेस्ट) में स्थित सामाजिक संस्था 'गांधी विचार मंच' के अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता का। उनकी मांग है कि मुंबई की लोकल ट्रेनों में गर्दी कम करने के लिए अंडरग्राउंड और मेट्रो की तरह रेल ट्रैक के ऊपर ब्रिज बनाकर रेलवे लाइन बनाया जाय। जिससे रेल यात्रियों को जीवन को दांव पर ना लगाना पड़े और लोकल ट्रेन में आटोमेटिक बंद होने वाले दरवाजे लगाये जाय,जिससे दुर्घटनायें कम हो। गांधी विचार मंच' के अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता कहते है ,"जब मेट्रो ट्रेन रोड के ऊपर ब्रिज बनाकर चलाया जा सकता है तो लोकल ट्रेन का ट्रैक बनाकर उसी तरह क्यों नहीं चलाया जा सकता है।लोकल ट्रेनों में गर्दी कम करने के लिए अंडरग्राउंड और मेट्रो की तरह रेल ट्रैक के ऊपर ब्रिज बनाकर रेलवे लाइन बनाया जाय। तबतक हर आधे घंटे में इसतरह की ट्रेन चलायी जाय, जिसमें केवल लोगो को केवल खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा हो और ट्रेन में आटोमेटिक बंद होने वाले दरवाजे लगाये जाय। जिससे काफी गर्दी कम होगी। "
Post a Comment
Blogger Facebook