समस्तीपुर देश में चार लोकसभा तथा दस विधानसभा उपचुनाव में NDA को करारी हार मिल रही है .जिससे साबित हो गया कि नरेंद्र मोदी, रघुवर दास ,नीतीश,योगी के उल्टी गिनती शुरु हो गई है बिहार में जोकीहाट से एनडीए के उम्मीदवार को आरजेडी की उम्मीदवार ने भारी मतों से पराजित कर दिया .वही झारखंड में गोमिया और और दिल्ली विधानसभा उपचुनाव में रघुवर दास के गाल पर जनता ने करारी चाटा लगाई है उत्तर प्रदेश के उपचुनाव चुनाव में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को भी हार की मूहँ देखनी पड़ी है. क्योंकि NDA के असली चेहरा सामने आ गया है जिसे जनता ने अच्छी तरह पहचान लिया
Post a Comment
Blogger Facebook