भिवंडी। एम हुसेन। आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भिवंडी मनपा उद्यान विभाग द्वारा वृक्षारोपण व वृक्ष रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने भिवंडी महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम में किया। उक्त अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में भिवंडी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक वाघ, उप प्रधानाचार्य देवदास अहिरे, राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग प्रमुख भीमराव पाइक राव उपस्थित थे। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय छात्र सेना के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर बारहवीं के उत्तीर्ण छात्रों के शुभहस्तों अनंत वृक्षारोपण किया गया। उसके बाद महाविद्यालय से वरालादेवी उद्यान, पीस पार्क, फेणे उद्यान तक वृक्ष रैली का आयोजन किया गया था। मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अशोक वाघ ने हरी झंडी दिखाकर वृक्ष रैली का शुभारंभ किया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय छात्र सेना की छात्र, मनपा अधिकारी और कर्मचारी वर्ग भारी संख्या में उपस्थित थे। उक्त वृक्ष रैली में वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ, पानी बचाओ,वनजीव प्राणियों की सुरक्षा करें, पर्यावरण की सुरक्षा ही मानव सुरक्षा है इस प्रकार के घोषणा फलक वृक्ष रैली में छात्रों के हाथ में थे। उक्त अवसर पर उपस्थित मनपा आयुक्त मनोहर हिरे, उपायुक्त वंदना गुलवे, शहर अभियंता संदीप सोमाणी, उद्यान विभाग प्रमुख निलेश संखे, लेखाधिकारी कालीदास जाधव, बांधकाम लेखाधिकारी पद्माकर वेखंडे, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, वाहन व्यवस्थापक शेखर चौधरी, भाडारपाल नंदकुमार चौधरी, पानी आपूर्ति अभियंता लक्ष्मण गायकवाड, प्रभाग अधिकारी गिरीष घोष्टेकर, आपत्कालीन व्यवस्थापक दिनेश मोरे, क्रीडा अधिकारी रमेश पोशमपेली, सुरक्षा अधिकारी सुभाष चव्हाण आदि अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी व पत्रकारों के शुभहस्तों वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा आज की अहम जरूरत है, प्लास्टिक प्रतिबंध का हमारे सामने बडा चैलेंज है, ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति,कपड़े की थैली का उपयोग, वनजीव प्राणी की सुरक्षा, स्वच्छ नदी, तालाब यह सब पर्यावरण का ही भाग है जिसकी सुरक्षा करना हम सब के लिए अनिवार्य है इस प्रकार का आवाहन भिवंडी वासियों के लिए किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook