Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन।बरसात आने के पूर्व  भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 ए के नगरसेवक मोमिन मलिक नजीर ने संपूर्ण वार्ड सहित नाला व गटर की पूर्ण रूप से साफसफाई करने के लिए युद्ध स्तर से जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व बरसात के समय उक्त वार्ड में सही ढंग से साफसफाई न होने के कारण गटर का मलयुक्त पानी लोगों के घरों में जाता था तथा क्षेत्र के रफीउद्दीन फकीह हाईस्कूल के प्रांगण में गटर का मलयुक्त पानी भर जाने के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही छात्रों को भी अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा था जो क्षेत्र के लोगों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई थी। उक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए स्थानीय नगरसेवक मोमिन मलिक नजीर ने भिवंडी मनपा की सहायता से संपूर्ण वार्ड सहित सभी नाले व गटर की साफसफाई के लिए युद्ध स्तर से जुटे हुए हैं।इनकी सराहनीय भूमिका की सराहन अतिरिक्त आयुक्त अशोककुमार रणखाम्ब ने स्वयं क्षेत्र में जाकर निरीक्षण करते हुए किया है।  उक्त संदर्भ में इन्होंने बताया है कि क्षेत्र की जनता को इस बरसात में नाला व गटर के मलयुक्त पानी तथा सभी प्रकार की गंदगी से सुरक्षित रखना ही हमारा लक्ष्य है। 

Post a Comment

Blogger