Ads (728x90)

भिवंडी। शहर के पद्मानगर क्षेत्र के शांतीनिकेतन  निवासी बिल्डिंग के तीसरे महले से एक बीमारी पीड़ित महिला ने कूदकर  आत्महत्या करने की घटना रविवार को घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनादेवी रंदबहादूर सिंह ( ४८) नामक महिला पूर्व छह वर्षों से बीमारी से पीड़ित थी .जिसका परिजनों द्वारा उपचार कराया जा रहा था परंतु वैद्यकीय उपचार करने के बावजूद बीमारी से निजात नहीं मिल रही थी जिसकारण मिनादेवी ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली।मृतका ने चार दिन पूर्व भी हाथ पर छूरी से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया था .परंतु उस समय तुरंत  उपचार  कर बचा लिया गया था। बीमारी के कारण प्रतिदिन औषधौपचार का खर्च करने के बावजूद बीमारी ठीक नहीं हो रही है इसकारण  मिनादेवी ने सुबह अपनी निवासी  तीन महले की बिल्डिंग के टेरेस से कूदकर  आत्महत्या कर ली है। मृतका द्वारा बिल्डिंग से कूदने के कारण जोरदार आवाज आने से स्थानिक नागरिक  घटनास्थल पर पहुंचे। मिनादेवी का अधिक रक्तस्राव होने से बेशुद्ध पडी थी जिसे उपचार के लिए प्रथम शहर के तिरुपती अस्पताल लेजाया गया परंतु प्रकृती गंभीर होने के कारण उसे ठाणे के ज्युपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परंतु उपचार शुरु था और उपचार के दौरान उनका निधन हो गया है।उक्त मृत्यु प्रकरण  शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है। .  

Post a Comment

Blogger