Ads (728x90)

मुंबई, 15 मई 2018: भारत में प्रि-ओन्ड लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को देखते हुये, प्रि-ओन्ड कारों को खरीदने एवं बेचने के लिए देश के अग्रणी ओम्नी -चैनल प्लेटफॉर्म ट्रूबिल ने अपना लग्जरी यूज्ड-कार सेगमेंट शुरू किया है। ट्रूबिल के इस सेगमेंट में 100 से अधिक कारें है जिनमें ऑडी, बीएमडब्लू, मर्सिडीज, और जैगुआर जैसे ब्रांडों की पेशकश की गई है। ये सभी गाड़ियां एकदम बेहतरीन हालत में हैं। इनकी कीमतें 12 लाख रुपये से लेकर 98 लाख रुपये के बीच हैं। इस प्लेटफॉर्म ने हर शहर में प्रत्येक महीने 10 कारें बेचना आरंभ कर दिया है और इसे इस साल के अंत तक अपने परिचालन वाले सभी 3 शहरों में हर महीने 100 से अधिक कारें बेचने की संभावना है।
ट्रूबिल के सह-संस्थापक एवं मार्केटिंग हेड शुभ बंसल ने कहा, “2017 के आंकड़ों के अनुसार यूज्ड लग्जअरी कार सेगमेंट 22-24 प्रतिशत की सीएजीआर दर से तेजी से बढ़ रहा है जबकि नये यात्री वाहन वर्ग में 7.7 प्रतिशत का विकास देखने को मिला है। इन लग्जरी यूज्ड कार की अधिकतम खरीदारी उन कार उत्साहियों द्वारा की जा रही है जोकि अलग-अलग ब्रांडों को तलाशना पसंद करते हैं लेकिन नई कार के लिए उनके पास भारी-भरकम राशि नहीं है। वे यूज्ड वाहनों का विकल्प अपनाते हैं क्योंकि इससे वाहन की लागत काफी कम हो जाती है जबकि इनका प्रदर्शन बेहतरीन होता है। भारत में नये प्रीमियम कार बिक्री की तुलना में इस सेगमेंट के 1.5 गुणा बढ़ने की संभावना है। ऐसे में ट्रूबिल इस विशाल अवसर का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।”  

Post a Comment

Blogger