Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़  मोहित मिश्रा

घायल प्रेमी ने जिला अस्पताल में भर्ती के दौरान एसपी को बयान दिया कि मामला परिजनों को रास नहीं आ रहा था।
जिसके चलते चाची ने दोनों को जहरीला पदार्थ खिला दिया और चाचा ने चाकू से हमला कर घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे एसपी ने घायल के बयान दर्ज कर लिए हैं। प्रेमी से मनगढंत कहानी बताए जाने पर पुलिस भी मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार औजार से वार किए जाने से किशोरी की मौत होने की पुष्टि हुई है। जहरीला पदार्थ नहीं निकला है।
घायल शिव कुमार के मुताबिक रचना के परिजनों विरोध करते थे। किशोरी के चाचा राम आसरे ने चाकू से हमला कर रचना को मौत के घाट उतारा और उसे भी घायल कर दिया। जबकि चाचा ने पुलिस में तहरीर देकर शिव कुमार पर रचना की हत्या करने के बाद खुद को चाकू से गोदने की बात कही है। पुलिस ने चाचा की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना के दौरान पुलिस को दरवाजे अंदर से बंद मिले थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और तब किशोरी कमरे में मृत अवस्था में पड़ी मिली थी। पुलिस के मुताबिक अगर घटना को कोई तीसरा व्यक्ति अंजाम देता तो कमरे की कुंडी अंदर के बजाए बाहर से बंद होती। इसीलिए शिव कुमार से चाचा पर लगाया जाने वाला आरोप मनगढ़ंत साबित हो रहा है। एसपी हरीश कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों से अभी ज्यादा पूछताछ नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व गांव वालों के बयान दर्ज करने के बाद ही घटना का अनावरण किया जाएगा। अभी मामला पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा है। जांच पड़ताल चल रही है।

Post a Comment

Blogger