Ads (728x90)

भिवंडी।  निजामपूर शहर महानगरपालिका कार्यक्षेत्र में मनपा प्रशासन के द्र से रात्रि के समय रास्ते की खोदाई कर के अवैध रूप से मनमाना कार्यभार शुरु है जिससे शहर में पानी आपूर्ति की गंभीर समस्या बनते जा रही है।इसलिए नागरिकों द्वारा प्रशासन के विरुद्ध तीव्र नाराजगी जताई जा रही है। तथा अवैध नल कनेक्शन लेने वालों के विरुद्ध फौजदारी का मामला दर्ज कराए जाने की मांग की है। क्षेत्र में नियमित रूप से पानी आपूर्ति हो इसलिए आयुक्त ने पानी आपूर्ति  अधिकाारियों के साथ  बैठक लेकर जोडे गए अवैध नल को खंडित किया जाए।इसी प्रकार  पाईपलाईन डालने के लिए अवैध रूप से रास्ते खोदने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कराने के लिए आदेश दिए हैंं परंतु उसके बावजूद भ्रष्ट अधिकारी व कुछ नगरसेवकों के आशीर्वाद से बांगलादेशी प्लम्बर  की सहायता से रात व छुट्टी के दिनों में बहुत से क्षेत्रों में  रास्ते खोदकर पाईप लाईन डाला जा रहा है।मनपा आयुुक्तने  शहर में नए पाईपलाईन डालने के लिए प्रशासकीय मान्यता नहीं दी है। परंतु पाानी आपूर्ति  अधिकारी ठेकेदारों से आर्थिक व्यवहार करके अवैध रूप से पाईप लाईन डालकर नल जोड  रहे हैं।इसलिए उक्त अवैध नलजोडने के कारण वैध नल धारकों को पानी की किल्लत का  सामना करना पड रहा है। गौरतलब है कि शहर के  बंगालपुरा ,समदनगर ,मंगल बाजार सिलेब, रामेश्वर मंदिर क्षेत्र ,नूरी नगर ,कुंभार आली ,दर्गाह रोड, आजमी नगर ,शास्त्रीनगर, नई बस्ती ,कल्याण रोड ,पद्मानगर ,देवजी नगर ,नारपोली ,शांतीनगर ,गैबीनगर ,म्हाडा कॉलोनी ,अवचितपाडा ,गायत्रीनगर ,कोटरगेट ,निजामपूरा ,कसाईवाडा आदि विविध क्षेत्रों में अवैध रूप से रात व छुट्टी के दिनों में   तैयार किए गए अच्छे रास्ते तोडकर पाईपलाईन डालकर नलजोडने का गोरख धंदा शहर में धडल्ले से जारी है।जिसे गंभीरता से लेते हुए मनपाा आयुुुक्त द्वारा   संबंधित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए नागरिकों ने मांग की है।                

Post a Comment

Blogger