समस्तीपुर:-जिले के ताजपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आजादी के धरोहर लालकिला को गिरवी रखने के विरोध में इनौस ने अपने देशव्यापी अभियान के तहत आज जिला कमिटी के झंडे, बैनर तले प्रधानमंत्री का पूतला अपने हाथों में लेकर घुमा। वहीँ कार्यकर्ताओं ने हाँस्पीटल चौक से विरोध मार्च निकाला जो बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए पुनः हाँस्पीटल चौक पहुँचकर एक सभा का आयोजन किया। अध्यक्षता इनौस जिला सचिव राम कुमार ने किया तथा आशिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० ऐजाज, नौशाद तौहीदी, मो० चाँद, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज साह, दिनेश कुमार सिंह, मो० सज्जाद, रामदुलार सहनी, कृष्ण कुमार, मो० कमालउद्दीन, संतोष बैठा समेत अन्य छात्र-युवा के अलावे भाकपा माले नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। मौके पर जिला सचिव सह राज्य उपाध्यक रामकुमार ने कहा कि देश बचाने को युवा आगे आवें वरणा सरकार देश भी बेच देंगे।अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूतला फूंका गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook