भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। तालुुका सहित शहर की जनता के लिए मात्र एक स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल होने के बावजूद इस अस्पताल में मरीजों को आरोग्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं की जा रही है जिसके विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू के नेतृत्व में तथा युवा अध्यक्ष अराफात खान की अध्यक्षता में सैकडो कार्यकर्ता एकत्रित होकर सोमवार को भिवंडी न्यायालय के सामने एक दिवसीय उपोषण आंदोलन कर तीव्र नाराजगी जताई। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने संबोधित करते हुए कहा कि भिवंडी शहर मजदूर बहुल क्षेत्र है और मजदूरों की बस्ती का शहर है जहां भारी संख्या में मजदूर व गरीब मरीज रहते हैं .राज्य शासन द्वारा गरीब मरीजों के लिए करोड़ों रुपये उपलब्ध किया जाता है । परंतु अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण नागरिकों को आरोग्य सुविधा नहीं मिल रही है। उक्त उप जिला अस्पताल में सोनोग्राफी ,सिटी स्कॅन ,डायलेसीस ,आयसीयु ,रेडिओलॉजिस्ट आदि सुविधा उपलब्ध न होने के कारण गरीब मरीजों को मजबूर होकर निजी अस्पताल में जांच, उपचार कराना पडता है बल्कि अस्पताल के कुछ डॉक्टरों द्वारा बहुत से निजी अस्पतालों से आर्थिक व्यवहार कर लगभग 40 प्रतिशत कमीशन वसूल कर आईंजीएम अस्पताल के गरीब व मजदूर मरीजों को शिफ्ट कर दिया जाता है । इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं की प्रसूती के दरम्यान सिझरिंग की सुविधा न होने के कारण उन्हें यहां आवश्यकतानुसार के डॉक्टर्स अथवा दूरदराज ठाणे ,मुंबई स्थित अस्पतालों में जाकर उपचार कराना पडता है। इसलिए मरीजों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है।अस्पताल का शवगृह २० मृतदेह की क्षमता वाला है। परंतु उक्त शवगृह की वातानुकूलित यंत्रणा बंद होने के कारण लावारिस शवों की बडी खराब दुर्दशा होती है। इसी प्रकार अस्पताल में स्वच्छता नहीं रखी जा रही है और शौचालय की दुर्वयवस्था है .प्रसूती के लिए आने वाली महिलाओं से परिचारिका अभद्र व्यवहार करते हुए बच्चे को मां को देखने के लिए भी पैसों की मांग करते हैं इस प्रकार की घटना बार बार घटित हो रही है ऐसी परिचारिकों की जांच कर कार्रवाई की जाए .बाहरी मरीज विभाग में डॉक्टरों की अधिक संख्या में नियुक्ति की जाए उक्त प्रकार की आदि मांगों पर आधारित ज्ञापन कांग्रेस के शिष्टमंडल द्वारा अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अनिल थोरात को सौंपा गया है। उक्त ज्ञापन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनिल थोरात स्वयं अपने सहयोगियों के साथ आंदोलन स्थल पर आकर स्वीकार किया और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू व इनकी टीम को आश्वस्त किया कि उक्त सभी समस्याओं का निराकरण आगामी 15 दिनों में निश्चित रूप से किया जाएगा इस प्रकार आश्वासन देते हुए अस्पताल अधीक्षक ने उपोषण पर बैठे हुए युवा नेताओं को पानी पिलाकर एक दिवसीय उपोषण के समाप्ति की घोषणा की।उक्त अवसर पर युवा अध्यक्ष अराफात खान, युवा उपाध्यक्ष जावेद खान, पूर्व सांसद सुरेश टावरे ,पूर्व उपमहापौर अहमद सिद्दीकी ,पप्पू राका, सभागृह नेता प्रशांत लाड, ,महिला अध्यक्षा रेहाना अंसारी ,काँग्रेस गटनेता हलीम अंसारी, हबीबुर्रहमान अंसारी, नगरसेवक वसीम अंसारी, अशरफ खान,तफज्जुल अंसारी,मिर्जा जाकिर बैग, मोहम्मद हुसैन खान,याकूब अंसारी, इकबाल सिद्दीकी, तुफ़ैल फारूकी, ,युवा नेता राहुल पाटिल ,आसिफ खान ,डॉ. जुबेर अंसारी,तारिक मोमिन,सिद्धेश्वर कामूर्ती,डॉ निलेश झडके,कुमार फडतरे, साजिद खान, जकी अंसारी, जाकिर मोमिन,अरशी आजमी, मुजाहिद शेख, उमेश भोईर, वकील शेख, अकील शेख, अजहर शेख, शोएब अंसारी, आदि सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook