आज दिनाँक 14/05/2018 को आजाद अध्यापक संघ द्वारा किया गया विधायक निवास का घेराव और मुख्यमंत्री तक अपने लंबित आदेशो के तत्काल जारी कराने हेतु सौपा गया ज्ञापन।।
आजाद अध्यापक संघ जिला सिवनी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित ने बताया कि हमारे संघ के प्रांतीय आव्हान पर आज प्रदेश के समस्त विधायकों के निवास का घेराव व विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया इसी तारतम्य में जिला सिवनी में भी जिलाध्यक्ष कपिल बघेल और आजाद अध्यापक संघ के अध्यापक साथियो द्वारा विधायक मुनमुन राय और कमल मर्सकोले के निवास का घेराव व धरना प्रदर्शन के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिग चौहान के नाम ज्ञापन सौपा गया जिसमें अध्यापको के लंबित आदेश शिक्षा विभाग में संविलियन गुरु जी की वरिष्टता ,स्थानांतरण आदि माँगो को 21 जनवरी में की गई गोसणा में मान लेने के बाद भी आज लगभग 5 माह बाद भी आदेश जारी नहीं हुए जिसके फलस्वरूप अध्यापको में खासा आक्रोश है तथा उन्हें कही न कही यह भय भी है कही ये घोषणा केवल चुनावी घोषणा न बनकर रह जाये । इसलिए आज प्रदेश के समस्त विधायको के निवास पर यह ज्ञापन और धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया।अगर आगामी दिनों में यह आदेश जारी नहीं होते है तो संघ का अगला पड़ाव मुख्यमंत्री निवास में 24 ता को मुख्यमंत्री निवास पहुँच कर घेराव धरना प्रदर्शन एवं सम्मान समारोह किया जावेगा ।साथ ही प्रदेश के अध्यापको ने cm शिवराज सिंग चौहान को विश्र्वास भी दिलाया कि अगर वे अध्यापको को निराश नहीं करेंगे तो हमारे तीन लाख अध्यापको के परिवार भी उन्हें आगामी समय में निराश नहीं होने देंगे। विधायक मुनमुन राय ने तत्काल अध्यापको को उनकी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मेल किया जिसका आभार भी जिलाध्यक्ष कपिल बघेल द्वारा व्यक्त किया गया।आज के कार्यक्रम में उमाँशन्कर पाठक,,चिंतामण,,परमननद,ओम प्रकाश,नीलू,,अंकित मिश्रा ,,बसन्त बघेल,,राजकुमार ,,सुरेन्द्र गौतम,,गणपत भलवी,अनिल धुर्वे,,श्रीराम पतले,,राकेश सदफल,,रविन्द्र तिवारी,,गजेन्द्र पान्डे,मानकुमार, उमाकान्त, बबलू,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी जिलाध्यक्ष शैलू दीक्षित ने कार्यक्रम में शामिल समस्त अध्यापको का धन्यवाद एवं अभिवादन किया गया।
आजाद अध्यापक संघ जिला सिवनी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित ने बताया कि हमारे संघ के प्रांतीय आव्हान पर आज प्रदेश के समस्त विधायकों के निवास का घेराव व विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया इसी तारतम्य में जिला सिवनी में भी जिलाध्यक्ष कपिल बघेल और आजाद अध्यापक संघ के अध्यापक साथियो द्वारा विधायक मुनमुन राय और कमल मर्सकोले के निवास का घेराव व धरना प्रदर्शन के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिग चौहान के नाम ज्ञापन सौपा गया जिसमें अध्यापको के लंबित आदेश शिक्षा विभाग में संविलियन गुरु जी की वरिष्टता ,स्थानांतरण आदि माँगो को 21 जनवरी में की गई गोसणा में मान लेने के बाद भी आज लगभग 5 माह बाद भी आदेश जारी नहीं हुए जिसके फलस्वरूप अध्यापको में खासा आक्रोश है तथा उन्हें कही न कही यह भय भी है कही ये घोषणा केवल चुनावी घोषणा न बनकर रह जाये । इसलिए आज प्रदेश के समस्त विधायको के निवास पर यह ज्ञापन और धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया।अगर आगामी दिनों में यह आदेश जारी नहीं होते है तो संघ का अगला पड़ाव मुख्यमंत्री निवास में 24 ता को मुख्यमंत्री निवास पहुँच कर घेराव धरना प्रदर्शन एवं सम्मान समारोह किया जावेगा ।साथ ही प्रदेश के अध्यापको ने cm शिवराज सिंग चौहान को विश्र्वास भी दिलाया कि अगर वे अध्यापको को निराश नहीं करेंगे तो हमारे तीन लाख अध्यापको के परिवार भी उन्हें आगामी समय में निराश नहीं होने देंगे। विधायक मुनमुन राय ने तत्काल अध्यापको को उनकी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मेल किया जिसका आभार भी जिलाध्यक्ष कपिल बघेल द्वारा व्यक्त किया गया।आज के कार्यक्रम में उमाँशन्कर पाठक,,चिंतामण,,परमननद,ओम प्रकाश,नीलू,,अंकित मिश्रा ,,बसन्त बघेल,,राजकुमार ,,सुरेन्द्र गौतम,,गणपत भलवी,अनिल धुर्वे,,श्रीराम पतले,,राकेश सदफल,,रविन्द्र तिवारी,,गजेन्द्र पान्डे,मानकुमार, उमाकान्त, बबलू,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी जिलाध्यक्ष शैलू दीक्षित ने कार्यक्रम में शामिल समस्त अध्यापको का धन्यवाद एवं अभिवादन किया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook