मुंबई के ट्राइडेंट होटेल में कॉन्फिडेंस ग्रुप ने नये प्रकार के कॉम्पोसित गैस सिलेंडर 'गो गैस ऐलित' लांच किया और इस गैस सिलेंडर के फायदे यह है कि यह ब्लास्ट प्रूफ है, इसका वजन हल्का है, इसकी बनावट बड़ी ही अछि और आकर्षित है और यह सिलेंडर ट्रांसपेरेंट है जहाँ आपको दिखेगा की सिलेंडर में कितनी गैस बाकी है और कितनी गैस खत्म हुई है और यह गैस सिलेंडर डोमेस्टिक व कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बना है और इस कॉम्पोसित सिलेंडर की साइज है 2 किलो, 5 किलो, 10 किलो, 20 किलो है और इस लांच के अवसर पर मौजूद श्री विमल परवल, श्री राजेश नायेर, श्री निशांत भंडारी।
Post a Comment
Blogger Facebook