Ads (728x90)

मीरजापुर। नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को शनिवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष के सभागार में क्षेत्राधिकारी नक्सल द्वारा पत्रकारों के समक्ष पेश किया गया।  क्षेत्राधिकारी नक्सल ने बताया कि अहरौरा थाना क्षेत्र के सवाइन का गोला कस्बा निवासी एक नाबालिक लड़की के गुरूवार की रात आरोपी शमशेर उर्फ पिंटू पटेल पुत्र राधेश्याम निवासी अदलहाट थाना क्षेत्र बड़ी सलाहपुर मोहल्ला दूसरा आरोपी अहरौरा थाना क्षेत्र के सवाइन का गोला मोहल्ला का निवासी संदीप कुमार पटेल पुत्र रामदुलार पटेल ने घर में अकेली देख कर दुराचार किया था। इस संबंध में दोनों को पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि यह दोनों आरोपी चुनार के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे कहीं भागने के चक्कर में थे कि मुखबिर की सटीक सूचना पर इन्हें पकड़ लिया गया। इस गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वालों में अहरौरा प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह उप निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह कांस्टेबल रामप्रवेश सिंह कांस्टेबल प्रशांत कुमार राय तथा कांस्टेबल देवानंद सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस कार्रवाई पर हमेशा की तरह जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के सफल निर्देशन में अभियान जारी रहा और गिरफ्तार करने वाली टीम को 3000 से पुरस्कृत किया गया है।




Post a Comment

Blogger