भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। महानगरपालिका में सोमवार दिनांक 4 जून 018 को सुबह 10. बजे लोकशाही दिन का आयोजन महानगरपालिका के तीसरे महले पर मनपा आयुक्त के सभागृह में किया गया है। नागरिकों को लोकशाही दिन के लिए शिकायत की तीन प्रति 15 दिन पहले यानी कि 19 मई के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी, भिवंडी महानगरपालिका के समक्ष प्रस्तुत करना आवश्यक है। लोकशाही दिन के लिए शिकायत करने पूर्व आवेदक को प्रथम संबधित कार्यालय में की गई शिकायत की प्रति लोकशाही दिन में प्रस्तुत कराएं। एक शिकायत आवेदन पर एक ही शिकायत करें। उनकी शिकायत / निवेदन व्यक्तिक स्वरूप से होना आवश्यक है। लोकशाही दिन में आवेदन के साथ स्वयं उपस्थित रहना आवश्यक है। एकापेक्षा अनेक शिकायत आवेदन इसी प्रकार न्यायप्रविष्ट प्रकरण , आस्थापना बाबत का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसे संज्ञान में लें,इस प्रकार की जानकारी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है।
भिवंडी। महानगरपालिका में सोमवार दिनांक 4 जून 018 को सुबह 10. बजे लोकशाही दिन का आयोजन महानगरपालिका के तीसरे महले पर मनपा आयुक्त के सभागृह में किया गया है। नागरिकों को लोकशाही दिन के लिए शिकायत की तीन प्रति 15 दिन पहले यानी कि 19 मई के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी, भिवंडी महानगरपालिका के समक्ष प्रस्तुत करना आवश्यक है। लोकशाही दिन के लिए शिकायत करने पूर्व आवेदक को प्रथम संबधित कार्यालय में की गई शिकायत की प्रति लोकशाही दिन में प्रस्तुत कराएं। एक शिकायत आवेदन पर एक ही शिकायत करें। उनकी शिकायत / निवेदन व्यक्तिक स्वरूप से होना आवश्यक है। लोकशाही दिन में आवेदन के साथ स्वयं उपस्थित रहना आवश्यक है। एकापेक्षा अनेक शिकायत आवेदन इसी प्रकार न्यायप्रविष्ट प्रकरण , आस्थापना बाबत का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसे संज्ञान में लें,इस प्रकार की जानकारी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook