Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। मनपा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 खिजरा मस्जिद के पास और कसाई बाडा क्षेत्र में गटर की साफसफाई नहीं हो रही है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 14 शांति नगर के जी एन चौक व भाजी मार्केट आदि क्षेत्रों में सभी गटर जाम हैं तथा जगह जगह कचरों का ढेर लगा हुआ है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 18 नारपोली क्षेत्र में साफसफाई नहीं हो रही है जिसकारण जगह जगह कचरों का ढेर लगा हुआ है, वार्ड क्रमांक 19 टावरे कंपाउंड क्षेत्र में गटर की साफसफाई न होने के कारण क्षेत्र की झोपड पट्टियों में गटर का मलयुक्त पानी जा रहा है और हर समय रोड पर बह रहा है, इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 20 देवजीनगर क्षेत्र में गटर की साफसफाई न होने के कारण गटर का मलयुक्त पानी हर समय रोड पर बह रहा है। उक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए समाजवादी पार्टी की भिवंडी महिला जिलाध्यक्ष सुग्गीदेवी यादव ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। सुग्गीदेवी यादव ने ज्ञापन में बताया है कि उक्त क्षेत्रों में साफसफाई न होने के कारण सभी गटर भरे पड़े हैं और गटर का मलयुक्त पानी हर समय रोड पर बहते रहता है तथा जगह जगह कचरों का ढेर लगा हुआ है। जिसकी दुर्गंध से क्षेत्र की जनता हर समय परेशान रहती है तथा गटर का मलयुक्त पानी गरीबों व मजदूरों के झोपड़ो में जा रहा है जिससे संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढने का खतरा बढते जा रहा है। इसलिए उपरोक्त विषयों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से गटरों की साफसफाई कराएं तथा जगह जगह जमा कचरों के ढेर को साफ कराएं ताकि क्षेत्र की जनता को उक्त प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिल जाए और मंडराते हुए संक्रामक बीमारियों के प्रकोप से निजात मिल जाए। 

Post a Comment

Blogger