Ads (728x90)

-दुराचार के बाद हत्या की आषंका, परिजनों ने जताई हत्या की आषंका

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के ददरी राजा गांव में बाहर से बंद दरवाजे के अंदर कच्चे मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लटकता कक्षा 10 वीं के 17 वर्षीया छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि घटना स्थल के समीप ही मड़हे में एक युवक दावत उड़ा रहा था। घटना के बाद वह भी फरार बताया जाता है। पोस्टमार्टम हाउस पर जुटे किशोरी के परिजन लड़की की मौत पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं कि यह खुदकुशी नहीं बल्कि कुछ और ही मामला है। मृतका के चचेरे भाई के अनुसार सुबह 10 बजे गांव का ही एक ट्रक चालक यहां आया था। वह अक्सर ही आता-जाता था। क्योंकि छात्रा के दादा से शराब मंगवा कर वह स्वयं भी पीता था और वृद्ध को भी पिलाता था। घटना से चंद समय पूर्व भी उसने छात्रा से अंडा आदि बनवाया था। इसी दौरान दादा को शराब लेने भेज दिया। मड़हे में बैठ शराब पीने के बाद उसने फिर से और शराब लाने को कहा। शराब की दुकान घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर है। दूसरी बार जब दादा शराब लेकर आया, तो नशा सिर पर चढ़ गया था उसके। इसी दावत के दौरान 25 वर्षीय वह ट्रक चालक युवक चलता बना। दादा ने कल अपरान्ह तीन बजे देखा तो कमरे के दरवाजा बाहर से बंद था। दादा ने सोचा कि वह भाभी के यहां गई होगी। लेकिन शाम चार बजे भी जब वह नहीं लौटी, तो चिन्तित दादा ने दरवाजा खोल अंदर देखा तो छात्रा फांसी से लटकरही थी जिसे देख वह शोर मचाने लगा। मृत छात्रा के मां बाप की मृत्यु उसके बचपन में ही हो चुकी  है। दादा ने ही उसका पालन पोषण किया था। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।





Post a Comment

Blogger