Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। ।कोनगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत निवासी  मित्र द्वारा धोखा दिए जाने व पत्नी के साथ गलत बर्ताव कर उसे ब्लैकमेल करने से हुई बदनामी से परेशान युवक तुषार सखाराम चौधरी 35 ने अपने घर में नायलॉन की रस्सी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त  दुर्घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त  है कोनगांव पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर  मामले की जांच शुरू कर दी है।
             पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कोनगाव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भिवंडी तालुुका के  पिंप्लास के रहने वाले तुषार सखाराम चौधरी नामक युवक को उसके मित्र पंकज विट्ठल घरत ने उसके साथ धोखा कर तथा उसकी पत्नी के साथ गैर बर्ताव कर उसे 2 मई को कल्याण रेलवे स्टेशन पर बुलाकर तुषार की पत्नी को ब्लैकमेल करने की कोशिश किया। उक्त  घटना के विरुद्ध युवक ने कोनगाव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। कोनगाव पुलिस ने ब्लैकमेलर मित्र पंकज को गिरफ्तार भी कर लिया था। उक्त घटना से परेशान तुषार चौधरी ने सोमवार की रात  पिंप्लास गांव स्थित  अपने घर मे नायलॉन की रस्सी से गले में फंदा लगाकर  आत्महत्या कर लिया है । उक्त  घटना के संदर्भ में  कोनगाव पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  पुलिस उपनिरीक्षक रज्जाक शेख कर रहे  है।



Post a Comment

Blogger