बहराइच,हिन्दुस्तान की आवाज,आर के वर्मा
फखरपुर ,बहराइच ,फखरपुर के इलाहाबाद बैंक में बैंक प्रबंधक पर किसान ने लगाया क्रेडिट कार्ड ₹25 हजार घूस लेने का आरोप। किसान सूचना उच्च अधिकारियों के साथ स्थानीय थाने में भी दी है ।प्रकरण को लेकर फखरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत माधवपुर निवासी संतराम यादव पुत्र भगवानदीन यादव इलाहाबाद बैंक मैं किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था प्रबंधक ने 2 लाख 55 हजार के क्रेडिट कार्ड पास किया था ।किसान ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि। 10 मई को किसान जब बैंक को गया तो प्रबंधक ने खुद अपने हाथों से बाउचर भरकर ₹30 हजार की निकासी की ।उसके बाद किसान को ₹5 हजार देकर ₹25 हजार खुद ले लिए किसान के पूछने पर उन्होंने क्रेडिट कार्ड के 10% के हिसाब से ₹25 हजार लिया है। किसान ने इसकी सूचना तत्काल एसडीएम कैसरगंज व जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव व बैंक प्रबंधक के उच्च अधिकारियों को सूचना दी लेकिन किसान को प्रबंधक द्वारा पैसे वापस नहीं किया गया ।प्रकरण को प्रार्थना पत्र फखरपुर पुलिस को भी दी। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई ।एसओ कपिल देव चौधरी ने बताया की 10 तारीख के समय अनुसार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगा गया है ।जिससे प्रकरण की असलियत जानकारी मिल सके।
फखरपुर ,बहराइच ,फखरपुर के इलाहाबाद बैंक में बैंक प्रबंधक पर किसान ने लगाया क्रेडिट कार्ड ₹25 हजार घूस लेने का आरोप। किसान सूचना उच्च अधिकारियों के साथ स्थानीय थाने में भी दी है ।प्रकरण को लेकर फखरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत माधवपुर निवासी संतराम यादव पुत्र भगवानदीन यादव इलाहाबाद बैंक मैं किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था प्रबंधक ने 2 लाख 55 हजार के क्रेडिट कार्ड पास किया था ।किसान ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि। 10 मई को किसान जब बैंक को गया तो प्रबंधक ने खुद अपने हाथों से बाउचर भरकर ₹30 हजार की निकासी की ।उसके बाद किसान को ₹5 हजार देकर ₹25 हजार खुद ले लिए किसान के पूछने पर उन्होंने क्रेडिट कार्ड के 10% के हिसाब से ₹25 हजार लिया है। किसान ने इसकी सूचना तत्काल एसडीएम कैसरगंज व जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव व बैंक प्रबंधक के उच्च अधिकारियों को सूचना दी लेकिन किसान को प्रबंधक द्वारा पैसे वापस नहीं किया गया ।प्रकरण को प्रार्थना पत्र फखरपुर पुलिस को भी दी। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई ।एसओ कपिल देव चौधरी ने बताया की 10 तारीख के समय अनुसार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगा गया है ।जिससे प्रकरण की असलियत जानकारी मिल सके।
Post a Comment
Blogger Facebook