भिवंडी। सरकार और शासन एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की बात करता है वहीं दूसरी तरफ भिवंडी शहर में महिलाओं पर अन्याय, अत्याचार ,अपहरण और बलात्कार की घटनाओं में हो रही वृद्धि से महिला मंडल में भारी नाराजगी व्याप्त है। गत दिनों भिवंडी क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत होने के बावजूद आरोपियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से भिवंडी की महिला मंडल संगठनों ने कड़ी निंदा की है तथा नाराजगी व्यक्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना में रावजी नगर क्षेत्र के सखाराम चाल में रहने वाली 23 वर्षीय महिला सोनाले इंडस्ट्रियल क्षेत्र में नौकरी पर जा रही थी ।कुछ दिन पहले एक एक्टिवा सवार युवक ने महिला को राजनोली बाईपास के पास पाइपलाइन रोड पर पीछा कर महिला को रोका और उससे मोबाइल नंबर मांगने का प्रयत्न किया। साथ ही मनचले युवक ने महिला को एक्टिवा पर बैठने की जिद की और कहा कि बैठो तुम्हें घुमा फिरा कर लाता हूं। युवक के इस गलत इरादे को भांपते हुए महिला ने मोबाइल नंबर देने तथा स्कूटी पर बैठने से इंकार कर दिया जिससे नाराज युवक ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि अकेली मिलो तब तुम्हें देखता हूं ।युवक की इस धमकी से डरकर पीड़ित महिला ने कोनगाव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है । महिला की शिकायत पर कोनगाव पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है । लेकिन आज तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रजाक शेख कर रहे हैं। महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर कार्रवाई ना होने से महिला संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की है। इसी प्रकार दूसरी घटना में शहर के कनेरी स्थित कस्तूरी बिल्डिंग में रहने वाली 28 वर्षीय महिला कपड़े धो रही थी ।वही रावजी नगर निवासी एक मनचले युवक अब्दुल सत्तार चौधरी ने महिला के पीछे जाकर उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और महिला को जबरन 500 रुपया देने का प्रयास करने लगा। जिससे नाराज होकर महिला ने मनचले युवक का विरोध किया। इस तरह हुई छेड़छाड़ की घटना से लज्जित होकर पीड़ित महिला ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसकी जांच एपीआई सूरज कुमार राजगुरु कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अभी तक इस मनचले युवक की भी गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं ।
Post a Comment
Blogger Facebook