भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। शहर के कणेरी ,पन्ना कंपाउंड स्थित होटल संचालित है होटल मालिक राजन सलदाना ने चोरी की बिजली आपूर्ति की है। जिसकी पुष्टि होने के बाद बिजली चोरी प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया था। उक्त बिजली चोरी मामले में पुलिस ने होटल मालिक राजन को गुरुवार के दिन ठाणे जिला सत्र न्यायालय में पेश किया था जिसे मा न्यायालय ने १४ मई तक पुुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।टोरेंट पॉवर कंपनी प्रशासन द्वारा उक्त प्रकार की कडक कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों हडकंप मचा हुआ है। होटल मालिक राजन सलदाना ने भागीदार अप्पू अलाउद्दीन से सांठगांठ कर होटल में चोरी की बिजली आपूर्ति कर उपयोग कर रहे थे।इन्होंने १ लाख ५० हजार ९९० रुुपये की बिजली बिल का बकाया रखाा है और टोरेंट पॉवर कंपनी की बिजली की चोरी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद शहर पुलिस ने स्टेशन ने होटल मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
भिवंडी। शहर के कणेरी ,पन्ना कंपाउंड स्थित होटल संचालित है होटल मालिक राजन सलदाना ने चोरी की बिजली आपूर्ति की है। जिसकी पुष्टि होने के बाद बिजली चोरी प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया था। उक्त बिजली चोरी मामले में पुलिस ने होटल मालिक राजन को गुरुवार के दिन ठाणे जिला सत्र न्यायालय में पेश किया था जिसे मा न्यायालय ने १४ मई तक पुुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।टोरेंट पॉवर कंपनी प्रशासन द्वारा उक्त प्रकार की कडक कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों हडकंप मचा हुआ है। होटल मालिक राजन सलदाना ने भागीदार अप्पू अलाउद्दीन से सांठगांठ कर होटल में चोरी की बिजली आपूर्ति कर उपयोग कर रहे थे।इन्होंने १ लाख ५० हजार ९९० रुुपये की बिजली बिल का बकाया रखाा है और टोरेंट पॉवर कंपनी की बिजली की चोरी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद शहर पुलिस ने स्टेशन ने होटल मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook