भिवंडी ।एम हुसेन। पूर्व में हुए विवाद के चलते आक्रोशित हमलावर ने एक साथीदार के साथ धामणगांव स्थित दीपक विजय भोईर नामक युवक पर पिस्तौल से गोलीबार कर जान से मारने का प्रयास करने की घटना वडपे स्थित प्रो - कनेक्ट गोदाम के सामने घटित हुई थी ।उक्त घटना का हमलावर सागर रंगनाथ पाटिल ( २५ निवासी. खांडपे ) को पुलिस नेगिरफ्तार कर लिया है और रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया जिसेे मा न्यायालय ने ३० मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है ।दीपक जो शुक्रवार की मध्यरात्रि अपने के व्यक्ति मासाराम यादव के साथ ढाबे पर भोजन करने के लिए जा रहा था ।उसी समय पीछा करते हुए आकर सागर ने अपने साथीदार द्वारा गोलीबार कर उसे जान से मारने का प्रयास कियाा ।तालुका पुलिस ने शुरूआत में गोलीबार की घटना बोगस होने की शंका व्यक्त की थी ।परंतु जखमी दीपक वैद्यकीय जांच के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने शस्त्रक्रिया किया और उसके शरीर से ५ एमएम की गोली बाहरनिकाली गई । जिससे गोलीबार कर दीपक की हत्या करने मामले की पुष्टि हुई हैै। उक्त माामले में और कितने आरोपियों का समावेश है पुुुुलिस की जांच में बहुत जल्द खुलासा हो जाएगा। उक्त मामले की विस्तृत जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले कर रहे हैं.
Post a Comment
Blogger Facebook