Ads (728x90)

जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मे अंडर 12 टूर्नामेंट की शुरुआत हो गयी है जिसका पहला मैच कीडगंज एकेडमी और जमुना एकेडमी के बीच खेला गया,,,,
 टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी जमुना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19वे ओवर में 88 रन पर कीडगंज की टीम को ऑल आउट कर दिया,,, जिसमे आदित्य मिश्रा   ने 20 रन देकर चार विकेट चटकाए,,,,कृष्णा और सूर्या को 2-2 विकेट मिला,,,
 89 रन का लक्ष्य पाकर  बैटिंग करने उतरी जमुना की टीम को ओपनर कृष्ण और माढ़े ने अच्छी शुरुआत दिलायी जिससे जमुना की टीम ने 11 वे ओवर में लक्ष्य को असानी से प्राप्त किया.,,,
4 विकेट लेने वाले आदित्य मिश्रा  को कोच नितिन सर द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया 

Post a Comment

Blogger