भिवंडी। एम हुसेन। कामतघर ,हनुमान नगर क्षेत्र स्थित निवासी 19 वर्षीय मजदूर द्वारा अपने घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिफ मुफीद अहमद शेख ( 19 ) नामक मजदूर वर्षों से गोदाम में काम कर रहा था। उसने प्रेम प्रकरण के चलते आत्महत्या कर ली है ऐसा स्थानिकों चर्चा है पुलिस इसी दिशा में जांच कर रही है। उक्त आत्महत्या का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय सुरजकुमार राजगुरू कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook