धनारी क्षेत्र के गांव भागनगर में युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव के आवास पर हुई जिसमें जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव ने कहा श्री बृजेंद्र सिंह यादव जी व जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव जी के साथ हुई मीटिंग तय हुआ की किसानों के मसीहा किसान नेता स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की सातवीं पुण्य तिथि 15 को किसान जागृति दिवस व जल बचाओ दिवस के रूप में जिला मुख्यालय सम्भल के बहजोई में मनाएं जाने का निर्णय लिया गया बैठक में तहसील अध्यक्ष अमर सिंह राजपूत ने कहा कि किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने भाकियू का गठन कर किसानों की आवाज उठाने के लिए एक मंच प्रदान किया है हमने उनके इस योगदान को कभी भुलना नहीं चाहिए जनपद के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से मेरा अनुरोध है कि वह 15 मई को अधिक से अधिक संख्या में बहजोई कलैक्ट्रेटपर पर पहुंचे बैठक में शामिल हुए युवा जिला प्रबक्ता बीरेश यादव भूरे धर्मेश यादव संतोष यादव पंकज यादव शुभम पाल सिंह सिंह जीतपाल सिंह वीरेंद्र सिंह महेश यादव मौहर सिंह रौदाससिह कल्यन सिंह महावीर सिंह मनवीर सिंह यादव सतीश चन्द्र शर्मा रामनिवास यादव राकेश कुमार दुर्गापाल सिंह कुशवाहा मुस्ताक अहमद मिजार अहमद सुदेश यादव आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment
Blogger Facebook