राजगढ़ कस्बे के वार्ड 12 के रामनगर कॉलोनी वासी इन दिनों पानी की समस्या से बहुत परेशान है एबीवीपी के पूर्व नगर अध्यक्ष अमन जैन ने बताया की राम नगर कॉलोनी में पिछले करीब 2 माह से पानी की एक बूंद नही आ रही है जिसके चलते कॉलोनी वासियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है राम नगर कॉलोनी में पानी की सप्लाई लव कुश मैरिज होम, तबेला रोड के पास की बोरिंगों से की जाती है जिसमें पानी की कोई कमी नही है पानी खोलने वाला कर्मचारी लापरवाही करता है और कहता है कि पानी कम हो गया मैन पानी खोल रखा है अब आपके पानी नही आ रहा तो मैं क्या करूँ वही पानी की समस्या के बारे में कई बार जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता उदय सिंह मीणा, सहायक अभियंता रवि कुमार जैन को कई बार अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नही हुआ केवल कॉलोनी वासियो को मीठी गोली ओर खाली खोकला आश्वाशन के सिवाय कुछ नही मिल पा रहा है दूसरी और अधिकारी फोन तक नही उठाते , ना ही रामनगर में पानी का कोई समय निश्चित है पिछली बार भी गर्मियों के दिनों में भी रामनगर कॉलोनी वासियो का परेशानी का सामना करना पड़ा था वही कॉलोनी वासियो ने कहा कि जब अधिकारी पानी की समस्या का समाधान नही करते तो उन्होने कई बार राजस्थान सरकार की संपर्क हेल्प लाइन 181 पर भी कई बार पानी की समस्या की शिकायत की लेकिन उस पर भी कोई समाधान नही निकला कॉलोनी के लोगो ने कहा की एक और तो जिला प्रशासन और सरकार 181 की शिकायतो का समाधान एक सप्ताह में करने के अधिकारियों को निर्देश देती है वही इस पर 1सप्ताह तो क्या करीब 1 माह से ऊपर तक कि शिकायतो का समाधान नही हो पा रहा है रामनगर कॉलोनी वासियो ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नही किया गया तो वो आंदोलन करेंगे जिसका जिम्मेदार जलदाय विभाग और प्रशासन होगा
Post a Comment
Blogger Facebook