भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले चोरों के तांडव से वाहन चालक व मालिकों में भय व्याप्त है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के टेमघर एवं वलपाडा इन दोनों क्षेत्रों से टेंपो एवं इनोवा कार की चोरी होने की घटना घटित हुई है। उक्त वाहन चोरी की घटना वाहन चालक ,मालिकों में भय का वातावरण व्याप्त है वहीं वाहन चोरी की घटना थमने का नाम नहीं लेने से पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।बतादें कि वलगांव सीमांतर्गत वनमाला कंपाउंड में दिल्ली ,हुबली रोडवेज ट्रान्सपोर्ट कंपनी का टाटा कंपनी का एलएलटी - ११०९ मॉडल का टेंपो पार्किंग किया गया था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। लबाडीने उक्त प्रकरण में ट्रान्सपोर्ट मॅनेजर सुरेंद्रकुमार शर्मा ने नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।तथा दूसरी घटना टेमघर साईबाबा मंदिर के सामने उड्डाण पुल के नीचे संतोष रेड्डी ने इनोवा कार खडी किया था । जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं । उक्त वाहन चोरी का मामला शांतिनगर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है, पुलिस वाहन चोरों को बडी सक्रियता से तलाश कर रही है।
भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले चोरों के तांडव से वाहन चालक व मालिकों में भय व्याप्त है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के टेमघर एवं वलपाडा इन दोनों क्षेत्रों से टेंपो एवं इनोवा कार की चोरी होने की घटना घटित हुई है। उक्त वाहन चोरी की घटना वाहन चालक ,मालिकों में भय का वातावरण व्याप्त है वहीं वाहन चोरी की घटना थमने का नाम नहीं लेने से पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।बतादें कि वलगांव सीमांतर्गत वनमाला कंपाउंड में दिल्ली ,हुबली रोडवेज ट्रान्सपोर्ट कंपनी का टाटा कंपनी का एलएलटी - ११०९ मॉडल का टेंपो पार्किंग किया गया था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। लबाडीने उक्त प्रकरण में ट्रान्सपोर्ट मॅनेजर सुरेंद्रकुमार शर्मा ने नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।तथा दूसरी घटना टेमघर साईबाबा मंदिर के सामने उड्डाण पुल के नीचे संतोष रेड्डी ने इनोवा कार खडी किया था । जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं । उक्त वाहन चोरी का मामला शांतिनगर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है, पुलिस वाहन चोरों को बडी सक्रियता से तलाश कर रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook