Ads (728x90)

भिवंडी ।शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत  कणेरी स्थित स्वामी समर्थ इमारत के फ्लैट में घुसकर अज्ञात चोरों ने घरफोडी कर ३ हजार रुपये नकद सहित ४ लाख ७ हजार ५०० रुपये कीमत के सोलह तोले  सोने का आभूषण व ७ हजार कीमत के दो मोबाईल इस प्रकार ४ लाख १७ हजार ५०० रुपये का माल  चोर चोरी कर फरार होने की घटना  रविवार की मध्यरात्रि घटित हुई है।उक्त घटना से शहर परिसर के नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन गजानन कचोरे ( ३९ निवासी .कणेरी ) नामक व्यक्ति बैंक में अकाउंटेंट की नोकरी करने वाले कचोरे का परिवार रात्रि के समय गहरी नींद में सो रहे थे कि उसी समय अज्ञात चोरों ने घर के बेडरूम की स्लायडिंग की खिडकी खोलकर  भीतर प्रवेश किया और शर्ट के जेब से ३ हजार रुपये नकद व डबल डोअर के कबाट से सोने गंठण ,नक्षीदार हार ,चैन व कान का टॉप इस प्रकार कुल सोलह तोले सोने का आभूषण सहित ४ लाख १७ हजार ५०० रुपये का माल चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी की घटना प्रकरण  में अज्ञात  चोरों के विरुद्ध शहर  पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  पुउनि.शरद बरकडे कर रहे हैं।                   

Post a Comment

Blogger